कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस नेताओं पर गाज गिरने का दौर शुरू हो गया है इसमें सबसे पहले जिनका नंबर आया है वह है गणेश गोदियाल कांग्रेस हाईकमान ने गणेश गोदियाल से इस्तीफा मांग लिया और बिना किसी देरी के गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।
इस तरह से यह माना जा सकता है कि इस चुनाव में बलि का बकरा गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने बना दिया गया है, जब गणेश की बात करते हैं तो उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए थे, इसके बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन 2011 की तुलना में सुधार कर सामने आया बावजूद इसके कांग्रेस हाईकमान ने सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा मांगा।
गणेश गोदियाल से पिछले दिनों में जब बात हुई थी और यह पूछा गया कि क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगे तो उन्होंने कहा था कि हाईकमान जैसे ही मुझसे इस्तीफा मांगेगा तो मैं बिना किसी देरी के इस्तीफा दे दूंगा, और हुआ भी यही कांग्रेस हाईकमान ने जैसे ही गणेश गोदियाल से इस्तीफा मांगा उन्होंने बिना देरी किए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।