कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांच राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया, जिसके बाद सभी ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।और इसी में उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सूत्रों की मानें तो गणेश गोदियाल को इस्तीफा देने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त रहेंगे, कहे तो गणेश गोदियाल अभी भी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह सकते हैं।पार्टी सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने भले ही सभी प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे की मांग लिया हूं, बावजूद इसके गणेश गोदियाल को हटाया नहीं जाएगा क्योंकि इस्तीफे किसके स्वीकार करने हैं और किसके नहीं इसका फैसला भी कांग्रेस हाईकमान अब करेगा।सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान का मानना है कि गणेश गोदियाल को जब यह जिम्मा दिया गया तो उत्तराखंड पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका था बावजूद इसके उन्होंने पार्टी को एकजुट किया साथ ही पार्टी ने प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा यानी बिना किसी चेहरे के पार्टी चुनाव में उतरी थी इससे यह साफ होता है कि जिम्मेदारी हर बड़े नेता की थी ऐसे में गणेश गोदियाल को एक बार फिर से पार्टी हाईकमान मौका दे सकती है।