उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों खासा चर्चा में है, कुछ दिन पहले ही वह अपने दिल्ली दौरे में थे जहां पर उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी लंबी मुलाकात हुई। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा और हर कोई कहने लगा की क्या उन्हें कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है।उसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की इससे यह संकेत साफ हो गया कि खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मुख्यमंत्री के काम से खुश हैं।
वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए, इसके लिए वो बद्रीनाथ धाम गए, इसी दौरान उन्होंने अपनी ब्लॉगिंग का एक छोटा सा नमूना भी दिखाया जहां पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
आप भी देखें पूरी वीडियो, जहां पर त्रिवेंद्र सिंह रावत दे रहे हैं महत्वपूर्ण जानकारी