मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पेपर लीक मामले को लेकर कितने गंभीर हैं यह किसी से छिपा नहीं है, उन्होंने जैसे ही एसटीएफ को जांच के आदेश दिए तो उसके बाद एसटीएफ भी एक्शन में आई और अभी तक 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभी तक कुल 37 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस शक्ति यहीं पर नहीं रुक रही है, अब UKSSSC के पूर्व सचिव संतोष बडोनी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह दांगी के साथ ही आयोग के तीन अनुभाग अधिकारी सहित आरएमएस कंपनी के मालिक के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिससे यह बात तय हो चुकी है कि जल्द ही विजिलेंस इन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसटीएफ से इन सभी अधिकारियों की भूमिका की रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद अब जाकर मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेने के बाद सतर्कता विभाग ने आयोग के तत्कालीन सचिव सहित इन सभी छह लोगों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिया है