
देहरादून के एक नामी अस्पताल के ऊपर किडनी चोरी का आरोप लगा है। टिहरी के बनगाँव निवासी उषा देवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और फ्रैक्चर का इलाज कराने के लिए वह दून के नामी अस्पताल में पहुंची थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि ऊषा देवी के पैर में फैक्चर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थी लेकिन आज सुबह डॉक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गयी। जबकि उषा देवी के कमर पर एक लंबा निशान है और कई टांके भी लगे हैं इसी वजह से परिजन कह रहे हैं कि उसे देवी की किडनी निकाली गई है।
मामला महंत इंद्रेश अस्पताल से जुड़ा हुआ है