
उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में अब चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और चार धाम यात्रा को लेकर जहां पर्यटन विभाग और धर्म एवं संस्कृति विभाग अपने -अपने स्तर पर तैयारियों को और तेज कर रहे हैं तो पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर और यात्रियों को अन्य कई सारी व्यवस्थाओं को लेकर भी लगातार काम कर रही है इसमें ट्रैफिक नियंत्रण तो शामिल है ही साथ ही यात्रियों को देखरेख जिसमें किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो यह भी शामिल है वहीं
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र ने श्री ब्रदीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल बद्रीनाथ धाम पहुंचे ।
उन्होंने जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों व सम्पूर्ण कैम्पस एवं एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण भी किया साथ ही एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चारथाम यात्रा के दृष्टिगत हेमकुण्ड यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत स्थित गुरूद्वारा समिति के सदस्यों के साथ भी वार्ता की, और यात्रा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी

चौकी पाण्डुकेशर, चौकी लामबगड़ व लामबगड स्लाइड जोन, चौकी हनुमानचट्टी एवं श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर इत्यादि स्थानों का निरीक्षण कर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी लेकर श्री
बद्रीनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न व सकुशल संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ,यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, टूरिस्ट बूथ बनवाने, सीजनल चौकियों खोलने, सुगम यातायात हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने व श्री बद्रीनाथ धाम में पुलिस कर्मचारियों के रहने हेतु समुचित व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित भी दिए
इस दौरान चमोली जिले की एसएसपी श्वेता चौबे भी उनके साथ मौजूद रहीं।