
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर गुटबाजी की बातें चल रही है, और खुलकर बयानबाजियां भी चल रही है.साथ ही यह भी खबर चल रही थी कि कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक पार्टी से बहुत नाराज हैं और वो सभी विधायक किसी भी वक्त एक महत्वपूर्ण बैठक कर सकते हैं. बावजूद इसके 1 सप्ताह होने को खत्म है लेकिन कांग्रेस के किसी भी विधायक ने कोई बैठक अभी तक नहीं की है। वहीं जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र भंडारी से यह पूछा गया कि क्या वह भी पार्टी से नाराज है तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि कि किसी एक विधायक ने अगर यह कहा है कि वह नाराज है तो आप 10 विधायकों का नाम कैसे ले रहे हैं मेरी पार्टी से व्यक्तिगत नाराजगी हो सकती है पर मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं और मेरी व्यक्तिगत नाराजगी कोई मायने नहीं रखती है। पहले पार्टी का सिपाही हूं पार्टी की नीति रीति आदेश जो भी होगा उस पर काम करूंगा.
उन्होंने कहा की मै चार दिन से प्रदेश से बाहर हूं और इसी को लेकर सभी कह रहे हैं की राजेंद्र भंडारी भी नाराज है, राजेंद्र भंडारी भी बैठक कर रहा है लेकिन ऐसा कुछ नही आज मीडिया और विपक्ष दोनों का मजबूत होना बहुत जरूरी है.