
कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ संदेश दिया है कि गंभीर अपराधों एवं जनता की शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा l इससे पूर्व उन्होंने उधमसिंह नगर व हल्द्वानी की घटनाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने व गैंगस्टर एक्ट लगाने हेतु निर्देशित किया l वहीं दूसरी ओर देर रात जनपद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों के तबादले कर दिए l इन तबादलों में सहसपुर में विवाहिता के मामले में प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को भी हटाया गया है lथाने में आम जनता के शिकायत न सुनने वाले थाना प्रभारियों को हटाकर भविष्य में सख्त कार्रवाई का संदेश दिया गया है l