यदि आप देहरादून के नागरिक हैं और आपने इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपने घरों में तिरंगा लगाया हो, साथ ही आपने भारतीय ध्वज को अपने पास रखा हो तो अब आप उन्हें फेंके नहीं। देखने को मिलता है कि 15 अगस्त के बाद आम नागरिक भारतीय ध्वज को इधर-उधर फेंक देते हैं, और इसी को देखते हुए आप देहरादून पुलिस ने इस मुहिम को शुरू किया है।