पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
कोविड काल के दौरान जनता व मरीजो की बेहतर सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को नौकरी से हटाने व अभी तक उनको फिर से बहाल नही किये जाने पर वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी विक्रम सिंह रावत ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इन कोरोना योद्धाओं को जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में समायोजन करने की बात कही थी। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी इनको समायोजन नही किया गया है। जिससे इन कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही इन कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग मे समायोजन करने की मांग की है। बताते चलें की इन कोरोना योद्धाओं ने समायोजन की मांग को लेकर CMO कार्यालय और सीएम आवास में एक माह तक धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन समस्या का अभी भी कोई हल नहीं निकला है। जिसको लेकर अब वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इनको जल्द समायोजन करने की मांग उठाई है।