मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर आज प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, और इसी अवसर पर पानी को बचाने का आह्वान किया। भी किया गया। वहीं गांववासी ने कहा कि पानी बचेगा तो जीवन बचेगा, बनस्पति बचेगी, जमीन बचेगी, उन्होंने सरकार से अपील की कि गांव स्तर पर पानी बचाने के लिए चाल-खाल स्कीम को बढ़ावा दिया जाय। डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने सूखते जल स्रोतों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण उनकी प्राथमिकता में है। इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल, बीज बम आंदोलन के द्वारिका प्रसाद सेमवाल, पूर्व डीएफओ श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व प्रसारक प्रोफेसर (डॉ. ) सुभाषचंद्र थलेडी, प्रोफेसर ( डॉ.) मोहन सिंह पंवार, समाज वैज्ञानिक संजय दरमोडा, समाजसेवी जगदम्बा रतूड़ी, डोईवाला के भाजपा नेता और दर्जा धारी करण बोहरा, दूधली के प्रधान धामी, कुलदीप बहुखंडी, प्रदीप पंत और स्थानीय बन गुर्जर उपस्थित थे।