सोशल मीडिया में पिथौरागढ़ जिले से एक दिल तोड़ने वाली वीडियो सामने आई है, और वीडियो ने एक बार फिर से उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं वीडियो को मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है।
और लिखा है
पिथौरागढ़ जिले से एक बहुत दर्दनाक मार्मिक विडियो देखने को मिला, दिल टूट सा गया, जिस राज्य की 60%जनसंख्या सुख सुविधाओं के आभाव में पलायन कर चुकी है, उस राज्य में कुछ बचे कूचे लागों का भी हाल बेहाल है, उत्तराखण्ड राज्य सरकार का जमीर मर चुका है, अस्पताल की पर्ची लाइन में लगे लगे पिता की गोद में बच्चे की मौत हो गई, रोते बिलखते पिता की सिसकियां कोई नहीं सुन रहा है, कोई देखने तक नहीं आया, कोई अस्पताल का कर्मचारी डॉक्टर स्टाफ देखने तक नहीं आया ,लोग मूकदर्शक बने हैं, देवभूमि असुर भूमि बनने की कगार पर है, सरकार के खोखले दावे बड़े बड़े इस्तिहार योजनाएं किसी गरीब के काम नहीं आती हैं, आप सिर्फ वोटर हो आपकी कीमत 500 है उसके बाद आप 5 साल के लिए खरीद लिए गए हो, आप ने अपने इन चंद पैसे में स्वास्थ्य शिक्षा सब बेच दिया है,#उत्तराखंड #पिथौरागढ़