दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का बोलबाला अब गूगल के बाद ट्विटर पर भी कमान संभालेंगे एक भारतीय। टि्वटर के सीईओजैक डोर्से ने 16 साल बाद ट्विटर CEO का पद छोड़ दिया है,जिसके बाद पराग अग्रवाल को कमान दे दी गई है, पगार ने 2011 में कंपनी से जुड़े थे, जिसके बाद वो 6 साल के अर्से में बन गए ceo।।