रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र सुंदरपुर गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थक एवं निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार ठुकराल के समर्थक आपस में भिड़ गए मामला इतना तूल पकड़ा की जिले के पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए इस बीच रुद्रपुर के भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा अपने समर्थकों के साथ सुंदरपुर पहुंच कर निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार ठुकराल के समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा ने कहा है कि उत्तराखंड भाजपा सह प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी का प्रोग्राम सुंदरपुर गांव में था इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार ठुकराल के समर्थकों के द्वारा हमारी मेहमान लॉकेट चटर्जी के साथ सीटा कसी किया। साथ ही हमारे होनहार कार्यकर्ता सुब्रत के साथ मारपीट भी किया इस दौरान भाजपा बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शाह ने कहा है कि बंगाली समाज के लोगो के साथ बदतमीजी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा इस दौरान लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि जब राजकुमार ठुकराल विधायक थे तब बंगाली समाज का गुणगान गाते थे आज जब टिकट नहीं मिला तो बंगाली समाज के लोगों को मारेगा इसका जवाब 14 फरवरी को जनता उन्हें दे देगी इस दौरान सीओ रुद्रपुर ममता बोरा ने कहा कि तहरीर आने पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी