
देहरादून
देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने सिर्फ इस बात पर फांसी लगा ली क्योंकि उसके घर वालों ने उसकी स्कूटी की बैटरी सही नही करवाई. मामला रविवार शाम है जब पटेलनगर कोतवाली में एक फोन आया की एक युवती ने घऱ में ही फांसी लागातर आत्म हत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और प्रथम दृष्टि जांच में पता चला की युवती ने सिर्फ इस बात पर फांसी लगा ली की उसकी स्कूटी की बैटरी घर वाले सही नही करवा रहे थे..पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के यमुनोत्री एन्क्लेव का है मामला।।