प्रदेश के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रशासन एक नई शुरूआत करने जा रही है. जहां मेडिकल कॉलेज में आधुनिक उपकरणों के साथ नई ओटी बन कर तैयार हो चुकी है जिसका जल्द ही उद्घाटन होने जा रहा ,इस सम्बंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सयाना ने जानकारी देते हुए बताया अस्पताल में नई ओटी का निर्माण पूरा हो चुका है और इस ओटी में आधुनिक लेप्रोस्कोपिक मशीनें लगाई गई है जिसका 13 अगस्त को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा इस दौरान एक कार्यशाला का आयोजन भी होगा जिसमें लेप्रोस्कोपी मशीन से ऑपरेशन करने में महारत हासिल करने वाले देश के मशहूर चिकित्सकों को भी बुलाया गया है जिनके द्वारा कॉलेज के चिकित्सकों को ऑपरेशन करके दिखाया जाएगा साथ ही इन मशीनों के बारे में प्रशिक्षित भी किया जाएगा , वही आधुनिक तकनीक के उपकरणों के द्वारा 2 दिनों तक ऑपरेशन किए जाएंगे साथ ही बीच बीच में कई सेमिनार भी आयोजित होंगे जिनमे कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएगी।