उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए पर्यटक देश-दुनिया से पहुंचते हैं उनमें से बड़ी संख्या पर्यटक ऋषिकेश में भी आते हैं। कुछ योग करने के लिए तो ज्यादातर राफ्टिंग करने के लिए।।वहीं राफ्टिंग करने हरियाणा सोनीपत से आया 28 वर्षीय युवा शिवपुरी में तेज धारा में कूद गया, युवा बिना किसी सेफ्टी के गंगा में तरने लगा लेकिन गंगा के तेज बहाव में वो अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद युवक डूबने लगा। वहीं युवक को डूबता देख आपदा राहत दल 40BN हरिद्वार कांस्टेबल तिरप्पन सिंह कांस्टेबल अनूप चंदूलाल कांस्टेबल उपेंद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल बचा लिया।