पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार आम आदमी और जंगली जानवरों के बीच में संघर्ष बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि सिर्फ 1 साल का आंकड़ा ही निकाल ले तो इन 1 सालों में गुलदार ने कई लोगों को अपना निवाला बना दिया है तो इसके साथ ही ग्रामीणों के मवेशियों को भी गुलदार अपना निवाला बनाता रहता है और एक बार फिर से
पौड़ी के एक गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना दिया, मामला 2 जून का था। इस बार गुलदार ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर के सामने ही मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही यह घटना घटित हुई उसके बाद ग्रामीण अपने गुस्से को रोक नहीं पाए और ग्रामीणों ने पौड़ी रेंज के डीएफओ का घेराव कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह-सुबह डीएफओ का घेराव कर दिया और और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
मामला
पौड़ी के नागदेव रेंज के अंतर्गत सपलोडी गांव के पास भट्टीगांव का है जहां पर जहां पर में कल देर शाम को गुलदार ने एक 75 वर्षीय महिला समुदरा देवी को घर के सामने मौत के घाट उतार दिया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था। कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में गुलदार ने कइयों की जान ली है। और क्षेत्र में गुलदार की तादाद बढ़ने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की वन विभाग तथा प्रशासन से मांग की है वन विभाग की पौड़ी नागदेव रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम के वक्त क्षेत्र में घटनास्थल के नजदीक गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।