बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की, इस दौरान बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा तक पहुंचने की कोशिश करते रहे लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर आधे रास्ते में ही रोक दिया… यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी हुई और कई बार पुलिस ने उन्हें बैरिकेड से हटाने की कोशिश भी की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोयल भी मौजूद रहे, तो यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते दिखे।