मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की विधानसभा में कई घोषणाएं।
2020-21 में विधायक निधि में कोविड-19 के कारण की जाने वाली कटौती को बहाल करने की घोषणा की गयी।
डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत 1 लाख छात्रों को निशुल्क टैबलेट देने की घोषणा की गयी।
कृषि व स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु (भू-कानून) में सुझाव देने के लिए श्री सुझाव देने के लिए श्री सुभाष कुमार-पूर्व सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने की घोषणा की गयी।
पुलिस कर्मचारियों को कोरोना महामारी मद कार्य करने हेतु 10 हजार रुपये की एकमुश्त राशि देने की घोषणा की गयी।
पटवारी आदि को भी कोविड कार्यो के लिए 10 हजार की राशि देने की घोषणा।
ग्राम विकास, पंचायत अधिकारी को कोविड में कार्य करने हेतु 10 हजार की राशि दी जाएगी। 10 वी और 12 के छात्रों को पहले ही टैबलेट देने की घोषणा की जा चुकी है।
पुलिस कर्मियों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
पटवारी और लेखपाल को भी 10 हजार रुपये दिए जाएगी
समूह ख के पदों पर भी भर्ती में 1 वर्ष की आयु सीमा में भर्ती में छूट दी गयी
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया जाएगा
डॉक्टर शिक्षा नन्द छात्रवृति अब 11 छात्रों की जगह 100 छात्रों को मिलेगी
छात्रवृत्ति की राशि ढाई सौ से बढ़ाकर 1500 की गई
प्रत्येक विद्यालय में शौचालय ठीक कराई जाएगी
अगर तीसरी लहर आती है तो बच्चों के लिए आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है,अन्य प्रदेशों के बच्चों के लिए भी व्यवस्था की गई है
कृषि व स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु (भू-कानून) में सुझाव देने के लिए सुझाव देने के लिए सुभाष कुमार-पूर्व सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने की घोषणा की गयी।