पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे कामों में तेजी लाने के उद्देश्य से अधिकारियों की सोमवार को एक बैठक ली. बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और उन्हीं में से एक बड़ा निर्देश था कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की धीमी गति को देखते हुए ठोस कदम उठाने का निर्देश… सतपाल महाराज ने साफ तौर पर अधिकारियों को कहा कि लोक कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं उनके पात्र किराए के भुगतान के संबंध सभी लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया जाए, साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक दलों के यात्रा किराए से संबंधित बिलों के भुगतान के भी तुरंत आदेश दिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत एवं रामायण सर्किट के अंतर्गत विकसित होने वाले रूटों पर यूनिवर्सल कैरावन होने चाहिए उन्होंने गंगा आरती के साथ-साथ यमुना और सरयू जी की आरती को प्रारंभ किए जाने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी में सिटी सेंटर मीटिंग प्वाइंट बनाने के लिए भी अभी से हमें तैयारी करनी चाहिए यह भी अधिकारियों से कहा, बैठक दौरान उन्होंने पर्यटन अधिकारियों को कहा कि सॉन्ग नदी में जहां गर्म पानी के स्रोत है उस स्थान पर महिला एवं पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जाए..