देशभर में सेकंड वेब के बाद ऑफ थर्ड वेव को लेकर विशेषज्ञों के बीच में चिंताएं बढ़ने लगी है डॉक्टर और कोविड-19 पर लगातार नजर रखने वाले विशेषज्ञयो ने साफ कर दिया है कि थर्ड बेब आयेगी और इसके साथ ही थर्डवेव में बच्चे भी इफेक्टिव हो सकते हैं वही उत्तराखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में से एक दून मेडिकल कॉलेज कॉलेज में तीन वार्ड तैयार कर दिये गए हैं जहां पर आईसीयू भी तैयार किया गया है. डॉ विशाल ने बताया की हमारी तैयारी पूरी की गई है, फिलहाल कोई भी मरीज दून अस्पताल में अभी कोरोना का नही आया है लेकिन हम तैयार हैं.
विशाल कौशिक, डॉ दून मेडिकल कॉलेज