
सितारगंज के बिज्टी चौराहे पर भीषण सड़क हादसा एक की मौत लगभग डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल। नानकमत्ता दीपावली मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली बिज्टी चौराहे पर बने गोल चक्कर से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए1जिसमे एक श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ओर डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए । घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से 108 से सितारगंज के सीएससी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान गंभीर घायलों को रेफर कर दिया और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। वही डॉ० रविंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली की छुट्टी होने के कारण अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण गंभीर घायलों का उपचार करने में डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ओर जो गंभीर घायल या हड्डी टूटी है उन मरीजो को प्राइवेट अस्पतालों में अन्यत्र रेफर कर दिया है। ओर जिन मरीजो को कम चोट लगी है उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।बताया जा रहा है कि ये सभी लोग यूपी के जिला बदायूं के निवासी हैं ओर नानकमत्ता साहिब से मत्था टक्कर अपने घर वापिस जा रहे थे।