प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बाबा केदार की पूजा अर्चना की गई, वहीं इसका सीधा प्रसारण दुनिया भर में देखा गया, और इसी को लेकर अब कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए।
सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि जब मैं बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष था उस दौरान भी कभी मैंने गर्भगृह के अंदर फोटो तक नहीं खिंचवाई, उन्होंने बताया कि बद्री केदार मंदिर समिति का जो एक्ट है उसमें साफ-साफ अंकित है कि कभी भी गर्भगृह के अंदर से कोई भी लाइव टीवी प्रसारण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की पूजा अर्चना की और करनी भी चाहिए लेकिन इस दौरान जो सीधा प्रसारण दिखाया गया वह किसी भी तरह से सही नहीं था, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दौरान यह सब कर रहे थे तो बीजेपी की तरफ से न प्रदेश सरकार की तरफ से किसी भी व्यक्ति ने उन्हें यह नहीं बताया कि यह आस्था के खिलाफ है।
उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी इसी सवाल को खड़ा किया है उन्होंने भी गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए पूजा अर्चना का सीधा प्रसारण होने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और इसे गलत बताया है।
हरीश रावत भी प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ के दौरे से हुए निराश कहा कि देश के आदरणीय #प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ आगमन का मैंने स्वागत किया था। मगर अब मैं निराश हूंँ, क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड व आपदा पीड़ित उत्तराखंड के लिए और केदार क्षेत्र के भविष्य की योजनाओं के विषय में कोई स्वीकृतियां नहीं दी, कोई धन देने की घोषणा नहीं की। उल्टा हमारी परंपराओं व मान्यताओं को रौंदकर के चले गये, बड़े-बड़े नेता आए, महामहिम राष्ट्रपति जी भी आये, इंदिरा गांधी जी भी आयी, राहुल जी पैदल चलकर के आये, मुख्यमंत्री तो आते रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री के तौर पर कई बार केदारनाथ गया, हर ,गर्भगृह में भगवान #केदारनाथ जी के सामने ध्यानस्थ भी रहा, लेकिन हमको उस क्षण की फोटो खींचने और LIVE प्रसारित करने की हिम्मत नहीं आयी। रावल जी और केदारनाथ मंदिर समिति ने जो लक्ष्मण रेखा खींची थी, हमने हमेशा उसका आदर किया, सबने उसका आदर किया। लेकिन इस बार गर्भगृह से प्रधानमंत्री जी ने अपने को LIVE प्रसारित करवाया, फेसबुक लाइव व आज तक और दूसरे चैनलों में यह सब कुछ टेलीकास्ट हुआ