गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने आज निर्माणाधीन रांसी स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम में बने लॉन टेनिस कोट का जिला खेल अधिकारी व कार्यदाई संस्था के साथ औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने जहां रांसी स्टेडियम के धीमी गति से चल रहे काम में तेजी लाने के निर्देश दिए तो इंडोर स्टेडियम में बनकर तैयार हुआ लॉन टेनिस कोड में कई खामियां जाहिर की ,उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम में सिंथेटिक लॉन टेनिस कोड खेल विभाग द्वारा बनाया गया है जिस पर तकनीकी कई खामियां देखने को मिली हैं उन्होंने निर्देशित किया कि लॉन टेनिस टर्फ को एक समान रखने के निर्देश उन्होंने कार्यदाई संस्था को दिए वहीं उन्होंने लॉन टेनिस में नियमित रूप से कोच रखने के लिए भी जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया।इस दौरान जिलाखेल अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि जल्द ही लॉन्ग टेनिस कोट में बताई गई सारी खामियों को सही कर ली जाएगा, जिसके बाद पौड़ी के युवाओं के लिए यह कोट भी खोल दिया जाएगा।