मंडल मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों की आज से शुरुआत हो गई। फुटबॉल प्रतियोगित में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 15 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार द्वारा की गई। प्रतियोगिता का पहला मैच डीएसए पौड़ी व सनराइज लखनऊ के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले का दर्शकों द्वारा खूब आनंद उठाया जिसमें सनराइज लखनऊ की टीम ने डीएसए पौड़ी की टीम पर 2-1 से जीत हासिल की तो वहीं दूसरा मुकाबला उत्तराखंड पुलिस व मोहाली चंडीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें मोहाली चंडीगढ़ की टीम ने उत्तराखंड पुलिस पर तीन गोल दाग कर 3-0 से जीत हासिल की। इस दौरान आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार तथा पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम भी फुटबॉल प्रतियोगिता का लुफ्त लेते हुए नजर आए।
Related Stories
05/10/2024