देश भर से ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, और उन्हीं में से कई पर्यटक हादसे का शिकार हो जाते हैं और इसी तरह से दिल्ली से राफ्टिंग करने आई एक युवती जोकि ऋषिकेश में राफ्टिंग करने आई थी वही क्राफ्टिंग करने के बाद युवती ने शिवपुरी में गंगा में नहाने गए, उसी दौरान युवती का पैर फिसल गया और वह हादसे का शिकार हो गई। लेकिन उसी समय राहत आपदा दल 40 BN PAC ई दल में तैनात अनूप चंदोला, पपेंद्र गुसाईं और सरवीर सिंह ने बचाओ- बचाओ की आवाज सुनी और आवाज सुनकर उन्होंने क्विक एक्शन लेते हुए युवती को बचा लिया और रेस्कू करके युवती को सकुशल बाहर निकाला।