पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
विकासखंड कोट के कठूड गांव में शाम के वक्त ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के सामने ही गुलदार ने बकरियों को निवाला बनाने की कोशिश की जिसको देखते हुए प्रधान की माता पीतांबरी देवी ने बकरियों को गुलदार की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश की तो गुलदार उन पर भी झपट गया जिस पर मौके पर उनके छोटे भाई अरविंद सिंह ने अपनी मां को बचाने के लिए प्रयास किया। शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से वहां से भाग गया। लेकिन गुलदार से बकरियों को बचाने के चक्कर में पीतांबरी देवी तथा उनका बेटा अरविंद सिंह को गुलदार द्वारा घायल कर दिया गया। घायलों को ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी उपचार के लिए लाया गया। जिला चिकित्सालय में दोनों घायलों के उपचार को लेकर अस्पताल स्टाफ व घायल तथा साथ आए ग्रामीणों की बहस देखने को मिली। जहां ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर अभद्रता का आरोप लगाया तो वहीं कुछ देर बाद समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और उसके बाद जिला अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू हो गया। जिला अस्पताल में इस दौरान मौजूद वन विभाग की टीम द्वारा भी घायलों का हाल जाना गया। तो वही गुलदार द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद से गांव में खौफ का माहौल पसर गया है