पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
पौड़ी शहर के विकास मार्ग मोहल्ले में स्थित एक निजी भवन में आग लगने के कारण मकान के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। कोतवाली पुलिस व फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त लगभग 6:00 बजे के आसपास यह घटना घटित हुई जिसमें घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस पौड़ी व कोतवाली पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार घर के अंदर काफी बेकार सामान भी भरा पड़ा था। वही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि लगभग 6:00 बजे के लगभग उन्हें सूचना मिली कि विकास भवन के समीप एक घर पर आग लग गई है जिसके बाद उनकी टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया उन्होंने बताया कि घर सड़क से काफी दूर था जिस कारण आग में काबू पाने के लिए उनकी टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्होंने उन्होंने यह भी बताया कि आखिरकार घटना किस प्रकार हुई इसकी पड़ताल की जा रही है।