राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने संघ के पदाधिकारियों से शिकायतें की, की दून मेडिकल कॉलेज में सभी वार्डों में मानव संसाधनों की अत्यधिक कमी हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा कमी नर्सिंग अधिकारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों( वार्ड बॉय और वार्ड आया )की है जैसे कि आईसीयू इंचार्ज सिस्टर प्रीति बक द्वारा बताया गया क्या आईसीयू में एक भी वर्ड बाय वर्ड आया किसी भी शिफ्ट में नहीं है जिससे मरीजों के काम करने में बहुत परेशानी हो रही है साथ ही इस बात पर भी गौर करने की आवश्यकता है यह बनने के उपरांत कभी भी कोई मेडिकल कॉलेज के द्वारा नरसिंह या चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की भर्ती नहीं की गई कोविड-19 के दौर में अति अस्थाई तौर पर कुछ कर्मियों को रखा गया था जिनकी विगत कुछ दिनों से सेवा समाप्त कर दिया गया है ऐसे में अस्पताल को तीनों शिफ्ट में चलाना नर्सिंग स्टाफ के ऊपर भारी पड़ रहा है जिसमें उनको एक भी सहायक स्टाफ नहीं दिया जा रहा है इस बात का सभी स्टाफ ने संघ के पास आकर अत्यधिक रोष प्रकट किया इस बात पर कई बार उच्चाधिकारियों से संघ द्वारा पत्राचार एवं मौखिक वार्ता की जा चुकी है अधिकारियों द्वारा सांत्वना दी गई है कि जल्द ही परेशानी का समाधान होगा परंतु धरातल पर अभी कोई समाधान नहीं दिख रहा है यह परिस्थिति विकट है और मरीजों के हित में नहीं है इस पर सभी ने जहां सहमति भी की आगामी सोमवार से न्यू ओपीडी ब्लॉक के आगे सभी नर्सिंग स्टाफ के द्वारा गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन तथा काली पट्टी बांधी जाएगी यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नर्सिंग स्टाफ कार्य बहिष्कार के लिए जनहित में मजबूर होंगे क्योंकि कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा है ना ही इस परिस्थिति को समझ रहा है वार्ता में इंदु शर्मा जिला अध्यक्ष देहरादून विद्या चौबे प्रांतीय कोषाध्यक्ष मीनाक्षी ज़ख्मोला प्रवीण खातून वंदना भट्ट शारदा नैना गर्ग संगीता बोरा सावित्री चौहान कंचन आशा लिंगवाल प्रीति बाग सुशीला पवार अंजलि सुनीता आदि मौजूद थे.