पौड़ी पुलिस ने मारपीट, एससीएसटी व पाक्सो एक्ट के अलग-अलग दो मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।बेडगांव के ग्राम प्रधान समेत तीन व्यक्तियों को दो अलग-अलग मामलों में पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि राजस्व क्षेत्र में बैडगांव के ग्राम प्रधान प्रमोद रावत, भागीरथ पटवाल व प्रताप सिंह पर मारपीट व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तो वहीं पाक्सो एक्ट के तहत भगीरथ पटवाल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बताया कि राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित दोनों मामलों में से एक मामले की विवेचना सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा द्वारा की जा रही थी। व दूसरे मामले की विवेचना थाना स्तर पर महिला निरीक्षक पूनम शाह द्वारा की जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला सत्र एवं न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है।