पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जिला अस्पताल के एमएस ने चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन खराब होने की बात को बताया निराधार कहा बेहतर सुविधा के लिए नई आधुनिक मशीन लगाने की चल रही हैं।पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की मशीन खराब होने की बात को निराधार बताते हुए जिला अस्पताल के एमएस गौरव रतूड़ी कहा की- जिला चिकित्सालय में पुरानी सिटी स्कैन मशीन के बदले नई सीटी स्कैन मशीन को लगाने की प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत सिटी स्कैन पुरानी मशीन को डी-इंस्टॉलेशन करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण थोड़ी दिक्कतें जरूर पेश आ रही हैं। बताया कि डी इंस्टॉलेशन के कार्य में एक-दो दिन का समय लगता है। कहा की जिला अस्पताल में नई आधुनिक सिटीस्कैन मशीन आज पहुंच जाएगी। जिसके इंस्टॉलेशन कार्य में 4 दिन का समय और लगेगा। कहा कि जिसके इंस्टॉलेशन के कार्य के बाद सिटीस्कैन की और बेहतर सुविधा पौड़ी शहर वासियों को मिलेगी।