पौड़ी टेका मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में ड्राइवर समेत 8 लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी देते हुए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि कठूड गांव से डाडानागराजा के लसेरा गांव जा रहा मैक्स वाहन पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर दूर टेका रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन में सवार 8 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है। जिनका की जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मृतक व्यक्ति का रैस्क्यू किया जा रहा है।