जिला मुख्यालय पौड़ी में बाहरी लोगों का सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पुलिस ने अभी तक पौड़ी शहर में 3 हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया है। जिसमें 14 सौ मजूदर तो इतने ही किरायेदार हैं। यहीं नहीं मुख्यालय में 3सौ से अधिक फड़फेरी वाले भी शामिल हैं।
जिले में लॉ-एंड-ऑडर स्थापित करने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए गये सत्यापन अभियान के तहत शहर में 3205 बाहरी लोगों का सत्यापन किया है।
जिसमें 1414 मजदूर तथा 1432 किरायेदार शामिल हैं। यही नहीं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 339 फड़ तथा फेरीवाले हैं। साथ ही 20 लोग ऐसे भी हैं जो कि अन्य कैटेगिरी के भी हैं। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली के तहत सभी बाहरी लोगों का सत्यापन पुरा हो चुका है। बताया कि सत्यापन अभियान 10 दिनों तक संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि कोतवाली के अन्तर्गत बाहरी लोगों का सत्यापन जरूरी है। सत्यापन के बाद अब सभी लोगों को आई-डी कार्ड जारी किये जाएंगे। जो कि अगले साल तक के लिए बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सत्यापन के तहत सभी बाहरी लोगों के आधार कार्ड से लेकर भवन स्वामी तक की सभी जानकारिंया जुटाई गई हैं। जिससे कि कोतवाली के तहत अंकुश लगाया जा सकेगा।