पौड़ी से कुलदीप बिष्ट कि रिपोर्ट
जनपद में भू माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका उदाहरण श्रीनगर गढ़वाल के स्वीत गांव में देखने को मिला रहा है जहां जम्मू कश्मीर में 21 गढ़वाल राइफल में अपनी ड्यूटी दे रहे जवान अमित रावत का परिवार खुद अपनी जमीन को बचाने में लगा हुआ है।
श्रीनगर के स्वीत गांव से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची आशा रावत व लक्ष्मी रावत ने जिलाधिकारी से अपनी जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि भूमाफिया द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया जिसमें की आशा रावत का हाथ तक फ्रैक्चर हो गया। उनका आरोप है कि उनकी सुनवाई ना तो थाने में हो रही है और ना ही तहसील में जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने अब जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।