
पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को मौसम ने करवट बदल ली। मसूरी में देर रात से ही हो रही है बारिश तापमान में आई भारी गिरावट गई । मसूरी में लोगो को ठंड का अहसास होने वह मसूरी का मौसम भी सुहावना हो गया। मसूरी में देश-विदेश से आ रखें पर्यटक भी मौसम का जम कर आंनद ले रहे हैं। मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होने के साथ निचले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई है। मसूरी में कूल मौसम होने से मसूरी में मौजूद पर्यटक सुबह हर हल्की बारिश का आंनद लेने के लिये बाजार निकल पडे हैं.