उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जहां मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने 18 को रेड अलर्ट तो 19 को ऑरेंज अलर्ट घोषित कर रखा है. साथ ही 18 अक्टूबर को प्रदेश भर में भारी बारिश के चेतावनी दे रखी है. मौसम केंद्र के अनुसार, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों में भारी बारिश होगी, साथ ही ऐसा कई स्थान भी रहेंगे जहां पर भारी से भारी बरसात होगी. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड सरकार ने जहां प्रदेश भर के जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश जारी किया है, तो देहरादून और अन्य कई जिलों में 1 दिन का अवकाश भी स्कूलों के लिए घोषित कर दिया गया है. दूसरी तरफ उत्तराखंड वन संरक्षण नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व गोपेश्वर ने 17 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में समस्त ट्रैकिंग, कैंप, पर्वतारोहण आदि दलों पर रोक लगा दी है।