हरक सिंह रावत ने जैसे ही कांग्रेस में वापसी की है उनकी ऊर्जा और ज्यादा बढ़ी हुई नजर आ रही है. वहीं हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत की जहां पर कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अपना एक थीम सांग भी जारी किया और इस थीम सांग पर हरक सिंह रावत ने खुब डांस भी किया, वहीं जब हरक सिंह रावत से पुछा गया की आपने यहां पर भी खुब डांस किया तो उन्होंने कहा की मै ठुमके नही लगाता, मै एक पहाड़ी हूं और हमारे यहां देवताओं को नचाया जाता है. हमारे गांव में पांडव नृत्य होता था घड़ियाल जात होती थी और ये हमारे कल्चर में है हमारी पंपराए हैं.
उसके बाद उन्होंने अपने बचपन के दिन याद करते हुए कहा की मैने छिलकों(चीड़ के पेड़ की लकड़ी का एक छोटा का रूप, जिसमें आग बहुत तेजी से और अच्छी तरह से पकड़ती है) में पढ़ाई की है. मैंने स्कूल से लेकर कॉलेज टॉप किया है, गोल्ड मेडल हासिल किया है.
आखिर में उन्होंने कहा की मुझ पर कोई दलबदल का आरोप लगाये या कुछ भी कहे मुझे इससे फर्क नही पड़ता है.