हमने कुछ वक्त पहले ही आपको एक खबर में बताया था कि किस तरह से हरक सिंह रावत के साथ एक विधायक ने धोखा किया और उस खबर में हमने आपको पूरा किस्सा बताया था कि आखिर हरक सिंह रावत के साथ क्या-क्या हुआ है. वहीं अब खुद हरक सिंह रावत ने उस पूरे किस्से का जिक्र करते हुए कहा है कि
वो मेरे साथ थे और अनिल बलूनी से मेरी बात उन विधायक ने कराई साथ ही विजय बहुगुणा से भी मेरी बात उन्होंने ही करवाई थी. उस वक्त अनिल बलूनी ने मुझे कहा कि आप रात को ही मुझसे मिलने आ जाना लेकिन मैं थका हुआ था और मैंने उस दौरान अपने गांव भाई से कहा तुम आराम करो और मैं भी अभी आराम करता हूं और और हम सुबह अनिल बलूनी या फिर अमित शाह से मिलेंगे।
लेकिन वो उसी रात 9:30 10:00 बजे के करीब अनिल बलूनी के घर पहुंच गए जिसके बाद अनिल बलूनी ने मुझसे बात की और बोला की पार्टी छोड़ मत देना और मैंने कहा नहीं मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। लेकिन वहां सब कुछ उल्टा हो गया.
साथ ही हरक सिंह रावत ने भावुक होकर कहा कि जो दूसरे के लिए गड्ढा खोदता है उसे एक दिन खुद ही उस गड्ढे में जाकर गिरना होता है।
मेरे नेचर है कि मैं कभी किसी के साथ बुरा नहीं करता और इसी वजह से मेरे निर्णय भी गलत हो जाते हैं, मैं दिल से लिए हुए फैसलों म नुकसान हो जाता है लेकिन जो मैं दिमाग से लेता हूं वह बहुत सोच समझ कर लेता हूं