कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी पदों से पद मुक्त कर दिया है। ऐसा पहली बार है कि चुनाव से ठीक पहले किसी इतने बड़े नेता को कांग्रेस द्वारा सभी पदों से पद मुक्त कर दिया गया हो। AICC की तरफ से एक लेटर जारी हुआ है जिसमें देवेंद्र यादव के हस्ताक्षर है और उसमें लिखा गया है कि किशोर उपाध्याय को सभी पदों से मुक्त किया जाता है
वही किशोर उपाध्याय के पद मुक्त होने का मामला जैसे ही सामने आया उसके बाद हरीश रावत का बयान भी सामने आए जिसमें हरीश रावत ने कहा है कि उन्हें अभी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा है कि अभी मैं प्रदेश अध्यक्ष से इस बात पर चर्चा करूंगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले किशोर उपाध्याय जब भाजपा के बड़े नेताओं से मिले वह भी दुर्भाग्यपूर्ण था।