उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुके हैं और अब 14 फरवरी को एक चरण के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. वही वोटिंग के पहले आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी बहुत तेज हो गए हैं, और इसी के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार के द्वारा मनचाहे तरीके से नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इलेक्शन कमीशन के आदेश की अवहेलना की जा रही है।
उन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद आबकारी विभाग में करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है. ओवरसीज पर सरकार ने करोड़ों रुपए का खेल किया है। साथ ही आबकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग में भी बड़े खेल हुए हैं। और सरकार ने अपने चहितो को पोस्टिंग दी है.उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में खुले तौर पर छुट्टी के दिन 600 से ज्यादा तबादलों के आदेश जारी किए गए हैं. जबकि प्रदेश में चूहा चुनाव आचार संहिता लगी हुई है और इस दौरान नियुक्तियां करना उचित नहीं है.