वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान लापता हुए लोगों के मृत शरीर, नर कंकाल खोजे जाने को सघन खोजबीन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एसडीआरएफ, पुलिस व फोरेंसिक लैब सहित कुल 60 कर्मियों की टीम गठित की गयी। मंगलवार को सभी टीम सर्च रुट पर निकल चुके हैं।
साथ ही आपदा में लापता लोगों के मृत शरीर व नर कंकालों की ढूंढ खोज को टीमें गठित कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तथा प्राप्त होने वाले नर कंकालों का विधिवत डीएनए सैम्पल लेने के उपरान्त सम्बन्धित धर्म के रीति – रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।खोजबीन किये जाने के लिए जनपद स्तर पर 10 टीमें गठित की गयी हैं, जिनके लिए अलग – अलग मार्ग निर्धारित किये गये हैं। इसके साथ ही प्रत्येक टीम को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सुरक्षा उपकरण, संचार हेतु वायरलेस सेट, फोटो – वीडियोग्राफी के लिए कैमरे उपलब्ध कराये गये हैं।
वहीं टीम के सहयोग के लिए स्थानीय स्तर पर मार्गदर्शक व पोर्टरों की पर्याप्त व्यवस्था भी की गयी है।