उत्तराखंड में कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने आप को मजबूत कर रही है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बार फिर से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भी चर्चाएं तेज है. जहां आधा धड़ हरीश रावत को अभी से मुख्यमंत्री का मजबूत दावेदार मानने लगा है, तो दूसरी तरफ एक धड़ कांग्रेस में ऐसा भी है जो पहले चुनाव जीतने की बात कर रहा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अपनी बात रखी है।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि,
मैंने हरीश रावत ने लंबे समय तक एक साथ काम किया है, और उन्हें आगे बढ़ाने में मैंने बहुत मेहनत की है. और हमें भी आगे बढ़ाने का काम उन्होंने किया है. लेकिन हमेशा कोई नहीं रहता है जब तक हम दूसरी श्रेणी के नेतृत्व को पैदा नहीं करेंगे तब तक किसी भी राज्य का दल का और व्यक्ति का भला नहीं होने वाला है. और हमारे वरिष्ठ नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे एक गढ़वाल में स्पष्ट रूप से नेतृत्व की कमी दिख रही है क्योंकि जिन लोगों को पार्टी ने नेता बनाया वह पार्टी छोड़ कर चले गए लेकिन हमने उस अंतराल में नई लीडरशिप खड़ी नहीं की और हमने जो लीडरशिप खड़ी हो सकती थी उसे बोना बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी