उत्तराखंड में कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने आप को मजबूत कर रही है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बार फिर से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भी चर्चाएं तेज है. जहां आधा धड़ हरीश रावत को अभी से मुख्यमंत्री का मजबूत दावेदार मानने लगा है, तो दूसरी तरफ एक धड़ कांग्रेस में ऐसा भी है जो पहले चुनाव जीतने की बात कर रहा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अपनी बात रखी है।