उप कारागार हल्द्वानी के कैदी की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बरेली (इज्जतनगर) का रहने वाला 36 वर्षीय कैदी दीपक बाजपेई को पुलिस ने लालकुआं में हुई लूट के मामले में फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।हल्द्वानी जेल प्रशासन ने 12 फरवरी को कैदी का स्वास्थ्य खराब होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कैदी की शुक्रवार को जमानत पर रिहाई होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती था, जहां उसकी मौत है हुई है।जानकारी मिली है कि कैदी दीपक बाजपेई के लिवर में इन्फेक्शन हुआ था, जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों ने कैदी के इलाज के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी, जमानत मिल गई थी। शुक्रवार को उसकी जेल से रिहाई होनी थी, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई है। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।