आईआईटी रुड़की ने कृषि-मौसम परामर्श सेवाओं के लिए ‘किसान’ मोबाइल एप का लोकार्पण किया है, दरअसल आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत आईआईटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना के तहत क्षेत्रीय किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार, देहरादून तथा पौड़ी गढ़वाल के किसानों ने भाग लिया, कार्यक्रम में भारत मौसम विभाग के सहयोग से रुड़की केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कृषि मौसम परामर्श सेवाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया गया, वहीं इन सेवाओं को तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आसानी से किसानों तक समय पर पहुंचाने के उद्देश्य से आईआईटी रुड़की द्वारा विकसित मोबाइल एप “किसान” का लोकार्पण किया गया। भारत मौसम विभाग नई दिल्ली के अपर महानिदेशक डॉ० के.के सिंह ने बताया कि रुड़की केन्द्र द्वारा हरिद्वार जनपद के सभी छः ब्लॉक के लिए ब्लॉक स्तरीय मौसम पूर्वानुमान तथा कृषि-मौसम परामर्श बुलेटिन प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को जारी किया जा रहा है, किसान अब इन बुलेटिनों को आज लांच किये गए “किसान” एप की सहायता से अपने मोबाइल फोन पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, वहीं इस एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें किसानों को सिर्फ उनके द्वारा चयनित ब्लॉक का ही मौसम पूर्वानुमान और एडवाइजरी बुलेटिन प्रदर्शित होगी, उंन्होने बताया कि इस एप में किसानों की आवश्यकतानुसार समय-समय पर आवश्यक बदलाव भी किये जायेंगे, जिससे यह एप किसानों की अधिक से अधिक आवश्यकताओं को पूरा कर सके। वहीं आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो० ए के चतुर्वेदी ने कहा कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके बेहतर कृषि पद्धतियों से किसानों को लाभान्वित करने के लिए आईटी रुड़की सक्रिय रूप से प्रयासरत है, यह प्रयास कृषि क्षेत्र में जोखिम को कम करने के लिए नवीनतम तकनीक द्वारा किसानों की मदद में बढ़ाया गया एक छोटा सा कदम है, उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।