![](https://www.pahadisemwal.com/wp-content/uploads/2021/10/hark-singh-rawat-1024x565.png)
चारों तरफ कैबिनेट मंत्री सिंह रावत के इस्तीफे की खबर चल रही है, और यही खबर हमने भी आप तक पहुंचाई थी।
हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
वहीं अब हरक सिंह रावत के नज़दीकियों की माने तो अभी तक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, और कैबिनेट मंत्री असल में सरकार से नहीं बल्कि अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि वह पिछले लंबे समय से कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर अपनी बात रखते आ रहे थे लेकिन अभी तक उनकी बात को धन सिंह रावत ने सुना नहीं।
इसी वजह से हरक सिंह रावत बीच में ही कैबिनेट बैठक को छोड़कर वहां से चले गए।वहीं यह भी बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक छोड़कर सीधे अपने आवास में गए और आवास में वह काफी देर तक मायूस भी बैठे रहे और लगातार एक बात दोहराते रहे कि 5 साल मैंने हर संभव कोशिश की की मेडिकल कॉलेज बन जाए लेकिन हाथ मायूसी ही आई।
नोट- हम आपको वहीं जानकारी दे रहे हैं जो हमारे पास आ रही है। हम अपनी तरफ से कुछ भी जोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं