मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई थी और सूत्रों की माने तो कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद अब हर तरफ सिर्फ यही चर्चा है कि आखिर हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा ने इस्तीफा क्यों दिया क्या दोनों भाजपा से कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिल्ली में बहुत देर तक पार्टी आगे की रणनीति को लेकर पार्टी विचार विमर्श किया जिसमें देर शाम हरीश रावत ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि वह प्रचार समिति के अध्यक्ष है और कांग्रेस उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। तो दूसरी तरफ मीटिंग में बहुत कुछ और भी चर्चाएं हुई और अब जिस तरह से हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो यह माना जाए कि क्या हरक सिंह रावत एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं वैसे भी पिछले लंबे समय से यह चर्चा लगातार चल रही थी कि किसी भी वक्त हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।