स्वास्थ्य विभाग ने 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पखवाड़े की शुरुआत की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री, देहरादून मेयर और निदेशक एनएचएम डॉ आर राजेश कुमार ने नेत्रदान के लिये स्वयं को संबंधित पोर्टल पर पंजीकृत कर नेत्रदान के लिये शपथ पत्र भी भरा.
15 दिनों तक चलने वाले इस पखवाड़े को व्यापक प्रचार- प्रसार के साथ घर घर तक पहुंचाने का संकल्प विभाग ने लिया है, और इसके लिए ब्लॉक स्तर के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न संचार माध्यमों, बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग के साथ ही गोष्ठियों के माध्यम से आम लोगों के नेत्रदान के लिये जागरूक किया जाएगा. साथ ही नेत्रदान के लिये इच्छुक लोगों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण कराया जायेगा. इस वक्त प्रदेश में मात्र तीन नेत्र बैंक स्थित हैं, जिसकी स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है की आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और बड़े हॉस्पिटल में नेत्र बैंक की स्थापना की जायेगी. वहीं इस साल एक लाख मोतियाबिंद के रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर चश्मा भी दिया जायेगा.