मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव में मुख्यमंत्री एकतरफा जीत गए हैं, और तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं lवही कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 36 सौ केकरी बोर्ड मिले हैं।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह जीत पहले ही तय थी और उन्होंने खुद समय-समय पर कहा था कि जीत 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटों से होनी चाहिए और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी यही बात गांठ बांध रखी थी और नतीजा भी वही रहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीत कर विजय बने हैं।
चंपावत की आम जनता भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिताने के लिए बेताब नजर आ रही थी, और जहां भी देखो सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बात ही आम जनता कर रही थी। साथ ही साफ तौर पर चंपावत के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही अपना विधायक बनाने को लेकर लगातार खुद जनता प्रचार प्रसार कर रही थी और नतीजा यह रहा कि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं।
चम्पावत विधानसभा उप चुनाव के सभी तेरह राउंड की मतगणना पूरी।भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268 कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3147 सपा के ललित मोहन 409 निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी 399 ओर नोटा 374 वोट मिले । पुष्कर सिंह धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54121 मतों से पराजित किया अभी पोस्टल वोटों की मतगणना शेष है । कांग्रेस ,सपा, व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा पाये ।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है