पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी के विकास खंड पाबो के क्षेत्र में लगातार गुलदार की चहल कदमी के साथ-साथ गुलदार के हमले में भी दिनोंदिन वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसका खामियाजा आए दिन अब ग्रामीणों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा पहले भी इस क्षेत्र में पिंजड़े में फंसे एक गुलदार को जिंदा ही जला दिया गया था।ताजा मामला आज का है जहां गुलदार ने ग्राम भट्टीगांव की एक 75 वर्षीय महिला को अपना निवाला बना दिया है जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय समोदरा देवी अपने बगल वाले घर मैं दिया जलाने के लिए जा रही थी ,की तभी अचानक से गुलदार ने उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है ।बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बड़ी तादाद में गुलदार है जो आम जनता के लिए दहशत का सबक बने हुए हैं। भट्टीगांव में हुई घटना से गांव के लोगों में दहशत और बढ़ गई है।